Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » खेसारी लाल यादव नेटवर्थ भोजपुरी सुपरस्टार ने बिहार चुनाव में छपरा सीट से नामांकन दाखिल किया

खेसारी लाल यादव नेटवर्थ भोजपुरी सुपरस्टार ने बिहार चुनाव में छपरा सीट से नामांकन दाखिल किया

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अब राजनीति के मैदान में कदम रख दिया है। मनोरंजन की दुनिया में धूम मचाने के बाद अब वो जनता के बीच अपने नए अवतार में उतर चुके हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में खेसारी लाल यादव ने आरजेडी के टिकट पर सारण जिले की छपरा सीट से नामांकन किया है। इस दौरान दाखिल किए गए हलफनामे ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया, क्योंकि इसमें उनकी कुल संपत्ति 24 करोड़ रुपये बताई गई है।

करोड़ों की संपत्ति

खेसारी लाल यादव ने अपने हलफनामे में खुलासा किया है कि उनके पास 16.89 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 7.91 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। वहीं उनकी पत्नी चंदा यादव के नाम भी 7.39 करोड़ रुपये की संपत्ति दर्ज है। खेसारी के पास करीब 35 लाख रुपये के सोने के आभूषण और लगभग तीन करोड़ रुपये की लग्जरी कारें हैं। भोजपुरी फिल्मों के सुपरहिट अभिनेता की लोकप्रियता सिर्फ पर्दे तक ही सीमित नहीं रही बल्कि अब वे अपनी आर्थिक स्थिति के लिए भी चर्चा में हैं।

यह खबर भी पढ़ें: एक्स गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को अर्जुन कपूर ने किया बर्थडे विश, अभिनेत्री की तस्वीर साझा करते हुए लिखा नोट

फिल्मी करियर से मिली पहचान

खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के सबसे व्यस्त कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने करीब 100 फिल्मों में अभिनय किया है और 5,000 से ज्यादा गाने गाए हैं। उनकी मेहनत, संघर्ष और समर्पण ने उन्हें आज भोजपुरी इंडस्ट्री का ब्रांड बना दिया है। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके गाने और फिल्में रिलीज होते ही यूट्यूब और थिएटर्स में धूम मचा देते हैं।

साधारण पृष्ठभूमि से आकर बने सुपरस्टार

खेसारी का सफर संघर्षों से भरा रहा है। उन्होंने खुद बताया कि उनके पिता एक समय पर रेहड़ी-पटरी लगाकर परिवार का पेट पालते थे और रात में चौकीदारी करते थे। खेसारी खुद मवेशी चराते और दूध बेचकर घर का खर्च चलाते थे। बाद में वे दिल्ली चले गए और वहां ‘लिट्टी-चोखा’ बेचकर जीवनयापन किया। इसी संघर्ष से उन्होंने अपने सपनों को सींचा और आज वे फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ अब राजनीति में भी अपनी पहचान बनाने जा रहे हैं।

छपरा सीट से बढ़ेगी सियासी गर्मी

खेसारी लाल यादव की एंट्री से छपरा विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। यह सीट पिछले 10 वर्षों से बीजेपी के कब्जे में रही है, लेकिन अब आरजेडी के उम्मीदवार के रूप में खेसारी का मैदान में उतरना समीकरण बदल सकता है। हाल ही में उन्होंने कहा, ‘मैं राजनीति में आने की सोच नहीं रहा था, लेकिन अब जब यहां आया हूं तो जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करूंगा। मैं संगीत को नहीं छोड़ूंगा, लेकिन अब समाज के लिए भी समय दूंगा।’ भोजपुरी के इस ‘लिट्टी-चोखा बॉय’ से सुपरस्टार बने खेसारी अब राजनीति में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं। अब देखना होगा कि खेसारी की नई पारी उन्हें आगे कहां तक लेकर जाती है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Cricket Live

Horoscope

Share Market